जयपुर : आज से शुरू हुआ स्वदेशी 'को-वैक्सीन' के थर्ड फेज का ट्रायल, 1000 लोगों को लगेगा टीका

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 5:08:44

जयपुर : आज से शुरू हुआ स्वदेशी 'को-वैक्सीन' के थर्ड फेज का ट्रायल, 1000 लोगों को लगेगा टीका

देश-दुनिया में कोरोना वैक्सीन का इंतजार हैं और विभिन्न वैक्सीन विभिन्न चरणों से गुजर रही हैं। स्वदेशी वैक्सीन 'को-वैक्सीन' का भी थर्ड फेज का ट्रायल आज से जयपुर में शुरू हुआ हैं। कंपनी द्वारा इस काम का जिम्मा विद्याधर नगर स्थित महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल को दिया गया हैं। क्लीनिकल ट्रायल के प्रिसिंपल इंवेस्टीगेटर (PI) डॉ. मनीष जैन ने बताया कि कंपनी ने 1000 लोगों पर ट्रायल करने के लिए कहा है। इसलिए, अभी और वाॅलंटियर्स को दवा दी जाएगी।

आपको बता दें कि हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर को-वैक्सीन तैयार की है। इस वैक्सीन के दो फेज के ट्रायल हो चुके हैं। इसमें पहले फेज के परिणाम ICMR ने कुछ दिन पहले जारी किए है, जो काफी सकारात्मक रहे हैं। यह तीसरे फेज का ट्रायल है।

दो ट्रायल हो चुके, इसलिए लोगों में डर कम

ट्रायल के PI डॉ. मनीष ने बताया कि ट्रायल को लेकर लोगों में भय अब कम हो गया है। क्योंकि, फेज फर्स्ट और फेज सेकंड के ट्रायल हो चुके हैं। उसके रिजल्ट भी काफी अच्छे हैं। इसलिए लोगों में अब वैक्सीनेशन को लेकर डर कम हुआ है। उन्होंने बताया कि किसी भी वैक्सीन का जब पहले फेज का ट्रायल होता है, तब वॉलंटियर्स को कन्वेंस करने में काफी वक्त लगता है।

28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज, तब तक रहेगी नजर

डॉ. जैन ने बताया कि जिन वॉलंटियर्स को डोज दी जा रही हैं, उनकी लगातार टेलीफोन पर मॉनिटरिंग की जाएगी। हालांकि वॉलंटियर्स को पहले बता दिया है कि हल्का बुखार आना या टीके वाली जगह दर्द की थोड़ी शिकायत रह सकती है। लेकिन फिर भी कोई दिक्कत होगी, तो उसके लिए हमारी टीम तैयार है। इस डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी।

कैडिला कंपनी का भी हुआ था ट्रायल

इससे पहले जयपुर में जायडस कैडिला कंपनी की बनाई ZyCov-D नाम की वैक्‍सीन का ट्रायल हुआ था। कंपनी का ये ट्रायल दूसरे फेज का था, जिसके परिणाम अभी आने हैं।

ये भी पढ़े :

# घर के अंदर से आ रही थी मरे हुए जानवर की बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो उड़े होश, जाने पूरा मामला

# MP के किसानों को संबोधन: MSP पर PM मोदी की 3 अहम बातें

# किसान आंदोलन: पंजाब के कबड्डी खिलाड़ियों ने किसानों को दी वॉशिंग मशीन, बुजुर्गों के धुलते है कपड़े

# PM मोदी बोले- रातोरात नहीं आए हैं कृषि कानून, 20-22 साल से हो रही है चर्चा

# PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा - सारा क्रेडिट अपने पास रख लीजिए, लेकिन किसानों को आसानी से रहने दीजिए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com